श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने से पहले केंद्र सरकार ने राज्य में पर्यटकों के घूमने के लिए जो पाबंदी लगाई थी वह आज से हट गई है, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य में घूमने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों को आवश्यक सहायता और परिवहन की सुविधाय मुहैया कराई जाएगी।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को धारा 370 और 35ए को हटाने की घोषणा की थी, लेकिन इस घोषणा से 3 दिन पहले यानि 2 अक्तूबर को ही जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के लिए एडवाजरी जारी कर जल्द से जल्द राज्य से बाहर जाने के लिए कहा गया था। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए यह एडवाजरी जारी की गई थी।
जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने जो पाबंदियां लगाई हुई थी उनमें अधिकतर पाबंदियां अब हटा ली गई हैं और राज्य में हालात तेजी से सुधर रहे हैं, हालात सामान्य होते देख अप प्रशासन ने राज्य में स्कूल और कॉलेज परीक्षाएं सर्दियों से पहले कराने के लिए भी आदेश जारी कर दिया है।
Latest India News