नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 76 हो गई है। शुक्रवार रात तक दिल्ली में कुल 68 हॉट स्पॉट थे। शनिवार को दिल्ली में सरकार ने 8 नए हॉट स्पॉट्स की पहचान की और उन्हें सील कर दिया।
हालांकि, पहले सरकार ने तीन नए हॉट स्पॉट्स को सील किया था लेकिन बाद में पांच और हॉट स्पॉट्स को सील किया गया, जिससे कुल नए हॉट स्पॉट्स की संख्या 8 हो गई। नीचे दी गई लिस्ट के सीरीयल नंबर 30, 52, 53, 60, 72, 74, 75 और 76 वाले इलाके नए हॉट स्पॉट हैं।
दिल्ली के कुल 76 हॉट स्पॉट्स की लिस्ट
कुल 76 कोरोना हॉट स्पॉट्स की पूरी लिस्ट
कुल 76 कोरोना हॉट स्पॉट्स की पूरी लिस्ट
कुल 76 कोरोना हॉट स्पॉट्स की पूरी लिस्ट
कुल 76 कोरोना हॉट स्पॉट्स की पूरी लिस्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जिन इलाकों को हम हॉटस्पॉट मानकर सील कर रहे हैं, वहां बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाता। इसी तरह अंदर रह रहे व्यक्ति भी बाहर नहीं आ सकते। यहां रह रहे लोगों तक जरूरत का सारा सामान यहां तैनात पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है।" हालांकि, सील किए गए इन इलाकों में अंदर ही अंदर लोगों की मूवमेंट पर मुख्यमंत्री ने अपनी चिंता जाहिर की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "जिन इलाकों को सील किया गया है वहां बाहर का कोई व्यक्ति नहीं आ रहा है और वहां से कोई व्यक्ति बाहर भी नहीं जा सकता, लेकिन यहां रहने वाले कुछ लोग अंदर ही अंदर अपनी गली, मोहल्लों में घूम रहे हैं या फिर एक दूसरे के घर आते जाते हैं जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है।" इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली सरकार ने 8 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया था, उनमें जहांगीरपुरी के कुछ इलाके भी शामिल है।
हालांकि, अब जहांगीरपुरी में ही एक परिवार के सभी 26 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि इस परिवार के कुछ लोग इलाके को सील किए जाने के बावजूद घरों से बाहर निकलते रहे और एक दूसरे के घरों में भी गए जिससे यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच गया।
Latest India News