नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए साल 2018 में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा है, सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट ने सोमवार को बताया कि 2018 के दौरान घाटी में कुल मिलाकर 311 आतंकी मारे गए हैं, उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को मिली आजादी और बेहतर तालमेल की वजह से यह संभव हो सका है।
2018 में आतंकियों के खात्मे के आकड़ों की तुलना अगर पिछले वर्षों के आंकड़ों से की जाए तो इस साल 10 साल का रिकॉर्ड टूटा है, 2009 से लेकर 2017 तक कभी भी एक साल में इतने ज्यादा आतंकी नहीं मारे गए थे। पिछले साल यानि 2017 के दौरान कुल 213 आतंकियों का खात्मा किया गया था।
Latest India News