A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सहकर्मी को स्तनपान कराना जरूरी, ये हैं दुनिया के कुछ अजीबोगरीब फतवे

सहकर्मी को स्तनपान कराना जरूरी, ये हैं दुनिया के कुछ अजीबोगरीब फतवे

फ़तवा यानी राय जो किसी को तब दी जाती है जब वह अपना कोई निजी मसला लेकर मुफ्ती के पास जाता है। फ़तवा का शाब्दिक अर्थ असल में सुझाव ही है और इसका मतलब यह है कि कोई इसे मानने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं है।

fatwa

मंगल ग्रह जाना इस्लाम के ख़िलाफ

संयुक्त अरब अमीरात के धार्मिक संगठन जीएआईएई के मौलवियों की एक कमेटी ने फ़तवा जारी कर कहा कि मंगल ग्रह के एकतरफा सफ़र से ज़िंदगी के लिए भारी ख़तरा पैदा हो जाएगा और इस्लाम में इसे कभी सही नहीं कहा जाएगा। मंगल पर जाने और वहां रहने की कोशिश करना आत्मघाती होगा और इससे लोगों की जान जा सकती है जिसकी इजाज़त इस्लाम नहीं देता है।

Latest India News