A
Hindi News भारत राष्ट्रीय UPSC रिजल्‍ट 2016 के टॉप 100 में 10 मुस्लिम छात्र, पुराने रिकॉर्ड टूटे

UPSC रिजल्‍ट 2016 के टॉप 100 में 10 मुस्लिम छात्र, पुराने रिकॉर्ड टूटे

UPSC 2016 के रिजल्ट में पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट गया है। कुल 1099 छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया है जिसमें टॉप 100 छात्रों में 10 छात्र मुस्लिम हैं।

ias- India TV Hindi ias

नई दिल्ली: देश की प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC 2016 के रिजल्ट में पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट गया है। कुल 1099 छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया है जिसमें टॉप 100 छात्रों में 10 छात्र मुस्लिम हैं। बिलाल मोहिउद्दीन भट ने 10वां रैंक, मुज़म्मिल खान ने 22वां रैंक, शैख़ तनवीर ने 25वां रैंक, हमना मरियम ने 28वां रैंक, ज़फर इक़बाल ने 39वां रैंक, रिज़वानबाशा शैख़ ने 48वां रैंक, शेख अब्दुल रहमान ने 62वां रैंक, तानाई सुल्तानिया ने 63वां, आरिफ अहसान ने 74वां, और सईद फखरूदीन हामिद ने 86वां रैंक हासिल किया है। 

कश्मीर के बिलाल मोहिउद्दीन भट को 10वां रैंक : कश्मीर के रहने वाले बिलाल मोहिउद्दीन भट को सिविल सेवा परीक्षा में 10वीं रैंक मिली है । भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी बिलाल अभी लखनउ में तैनात हैं। बिलाल ने बताया, 'शब्दों से मेरी भावनाएं बयान शायद ही हो सकती हैं। मैं आज खुद को दुनिया के शीर्ष पर महसूस कर रहा हूं।' चार बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हो चुके बिलाल की उम्र इस साल नवंबर में 32 साल हो जाती और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 साल ही है।

सरकारी कॉलेज से पढ़ाई कर, ias बनने वाले बिलाल ने ने कहा बार-बार, बार-बार कोशिश करो : भावुक होकर बिलाल ने कहा, 'मैं इस कहावत में यकीन करता हूं - बार-बार, बार-बार कोशिश करो । मैं 2010 से ही कोशिश कर रहा था।' उत्तर कश्मीर के हंदवारा जिले के रहने वाले बिलाल ने श्रीनगर से ही स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और फिर जम्मू से पशु चिकित्सा पिज्ञान में डिग्री हासिल की। सरकारी कॉलेज से पढ़ाई कर चुके बिलाल ने कश्मीर प्रशासनिक सेवा और बाद में भारतीय वन सेवा में भी सफलता हासिल की थी ।उन्होंने कहा, ''हालांकि, मेरा लक्ष्य आईएएस बनना था और अब मुझे अपना गृह कैडर मिलने का यकीन है।'

Latest India News