A
Hindi News भारत राष्ट्रीय टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कांग्रेस के दो नेताओं को भेजे नोटिस- सूत्र

टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कांग्रेस के दो नेताओं को भेजे नोटिस- सूत्र

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम नियमित प्रक्रिया के तहत ट्विटर को नोटिस देने के लिए ट्विटर कार्यालय गई थी। यह आवश्यक था क्योंकि हम यह पता लगाना चाहते थे कि नोटिस देने के लिए सही व्यक्ति कौन है, इसके जवाब के रूप में ट्विटर इंडिया के एमडी बहुत अस्पष्ट लग रहे हैं। 

Toolkit Delhi Police Special Cell served notice to two persons associated with the Congress party टू- India TV Hindi Image Source : PTI टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कांग्रेस के दो नेताओं को भेजे नोटिस- सूत्र

नई दिल्ली. कथित 'टूलकिट मामले' में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो नेताओं को जांच का हिस्सा बनने के लिए नोटिस भेजे हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी। इससे पहले इस मामले की जांच के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में ट्विटर इंडिया कार्यालयों में गई थी। 

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम नियमित प्रक्रिया के तहत ट्विटर को नोटिस देने के लिए ट्विटर कार्यालय गई थी। यह आवश्यक था क्योंकि हम यह पता लगाना चाहते थे कि नोटिस देने के लिए सही व्यक्ति कौन है, इसके जवाब के रूप में ट्विटर इंडिया के एमडी बहुत अस्पष्ट लग रहे हैं। 

आपको बता दें कि ट्विटर ने पिछले हफ्ते बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को 'छेड़छाड़ वाला मीडिया' बताया था। पात्रा ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कथित टूलकिट साझा किया था।

कथित टूलकिट ने पिछले हफ्ते उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब कांग्रेस ने पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पार्टी नेता बी.एल. जालसाजी के लिए संतोष, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कथित टूलकिट को लेकर एनएसयूआई की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया था और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज किया और पात्रा को नोटिस भी दिया गया था। 

Latest India News