नई दिल्ली: निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी गई है। इसपर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज का दिन देश की बच्चियों का दिन है। आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल गया है। उन्होनें कहा कि हमारी बेटी अब और नहीं लौटेगी। हमने यह लड़ाई शुरू की थी जब उसने हमें छोड़ दिया, यह संघर्ष उसके लिए था, लेकिन हम भविष्य में अपनी बेटियों के लिए इस लड़ाई को जारी रखेंगे। मैंने अपनी बेटी की तस्वीर को गले लगाया और कहा 'आखिरकार आपको न्याय मिला।'
निर्भया की मां आशा देवी के लिए न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होनें कहा कि न्याय में देरी हुई, लेकिन हमें न्याय मिला हैं। आशा देवी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट से दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध करेंगे ताकि भविष्य में ऐसे मामलों में देरी करने की रणनीति न अपनाई जा सके। उन्होनें कहा कि जैसे ही मैं सुप्रीम कोर्ट से घर लौटूंगी, मैं अपनी बेटी की तस्वीर को गले लगाऊंगी और कहूंगी कि आज तुम्हें न्याय मिल गया है।
Latest India News