नई दिल्ली: मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन के हिंदू आतंकवाद को लेकर दिए बयान का कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने समर्थन किया और RSS की तुलना ISIS से की। उन्होंने कहा कि ‘हिंदू आतंकवादी ने महात्मा गांधी की हत्या की थी क्योंकि उन्होंने उसकी नीतियों का नकार दिया था। ऐसा ही अपने देश में ISIS (आतंकी संगठन) करता है।’
उन्होंने कहा कि "RSS, जन संघ और हिंदू महासभा, ये सभी मानते हैं कि जो भी इनकी विचारधारा के खिलाफ हो उसे नष्ट कर दो। ये बिलकुल ऐसा ही है जैसे अरब देशों में ISIS करता है।" के एस अलागिरी ने कमल हासन के समर्थन में कहा कि "मैं कमल हासन के कथन का समर्थन करता है और सिर्फ 100 फीसदी ही नहीं बल्कि 1000 फीसदी।"
बता दें कि हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर चल रही बड़ी बहस के बीच कमल हासन ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला ‘आतंकवादी हिन्दू’ था। उन्होंने कहा था कि ‘‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।’’
महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आये हैं। बता दें कि इस चुनाव में हिंदू आतंकवाद का मुद्दा अपने चरम पर है। जब भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से मालेगांव आतंकी ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया, तो विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए।
Latest India News