A
Hindi News भारत राष्ट्रीय TMC ने उत्तर 24 परगना में अपना वर्चस्व फिर से कायम करने के लिए किए सांगठनिक बदलाव

TMC ने उत्तर 24 परगना में अपना वर्चस्व फिर से कायम करने के लिए किए सांगठनिक बदलाव

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर 24 परगना में अपना वर्चस्व फिर से कायम करने के लिए शुक्रवार को सांगठनिक बदलाव किए हैं।

Mamata Banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI Mamata Banerjee

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर 24 परगना में अपना वर्चस्व फिर से कायम करने के लिए शुक्रवार को सांगठनिक बदलाव किए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष ज्योतिप्रियो मलिक की जिम्मेदारियों में कटौती करते हुए उसे पांच अन्य वरिष्ठ नेताओं को सौंप दिया है। पार्टी नेतृत्व ने पांच लोकसभा सीटों की तर्ज पर जिले को पांच सांगठनिक हिस्सों- दमदम, बारासात, बैरकपुर, बसीरहाट और बोंगांव में विभाजित किया है।

दमदम की देखरेख की तापस रॉय करेंगे जबकि बारासात रत्नीन घोष, बैरकपुर निर्मल घोष, बसीरहाट कृष्ण गोपाल बनर्जी और बोंगांव गोविंदो दास की निरगानी में रहेगा। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक शीर्ष नेतृत्व मलिक से नाराज हैं। उन्हें आमचुनाव में जिले में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

Latest India News