देश में जहां कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के इलाज में भी भारत को सफलता मिलती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 अप्रैल सुबह 8 बजे तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 8,356 पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना पॉजीटिव के 909 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस से अबतक 273 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इन निराशाजनक माहौल के बीच सबसे अहम बात यह है कि देश में अब तक 716 लोग इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हुई है और 909 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है (इसमें 7367 सक्रिय मामले, 716 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 273 मौतें शामिल हैं)। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। यहां कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 1761 तक पहुंच गई है, जबकि 208 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 127 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1069 तक हो गई है। यहां अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केवल 25 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए हैं।तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया है। यहां अबतक कोरोना वायरस के कुल 1023 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 969 केस एक्टिव हैं,जबकि 44 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। यहां इस महामारी से 10 मरीजों की मौत हुई है।
Latest India News