नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और गाजियाबाद समेत कुछ इलाकों में अगले दो घंटे में से भारी से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 'अगले 2 घंटों में दिल्ली के कुछ स्थानों (पंजाबी बैग, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, मुंडका, अक्षरधाम) समेत छपरौला, गाजियाबाद में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
इससे पहले मौसम विभाग ने मौसम के पूर्वानुमान को लेकर जानकारी दी थी कि 26 जुलाई से 29 जुलाई के बीच मॉनसून की वजह से देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश होगी। 26 जुलाई से हिमालय के इलाकों में मॉनसून का असर दिखेगा। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार में 26-28 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। पंजाब हरियाणा में 27-29 जुलाई के बीच तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में व्यापक बारिश की संभावना है।
दिल्ली में आज शाम हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। ये तस्वीरें पालम इलाके की हैं।
Latest India News