A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा में तूफान और बारिश के अलर्ट के बाद सरकार का फैसला, 7 और 8 मई को बंद रहेंगे सभी स्कूल

हरियाणा में तूफान और बारिश के अलर्ट के बाद सरकार का फैसला, 7 और 8 मई को बंद रहेंगे सभी स्कूल

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरियाणा में सात और आठ मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने दूर-दराज क्षेत्रों में राज्य में सात और आठ मई को आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की थी...

<p>dust storm</p>- India TV Hindi dust storm

चंडीगढ़: हरियाणा के दूर-दराज इलाकों में सात और आठ मई को आंधी-तूफान आने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।

राज्य शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सात और आठ मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने दूर-दराज क्षेत्रों में राज्य में सात और आठ मई को आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की थी।

चेतावनी को देखते हुए हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श के रूप में सुरक्षा सलाह जारी की।

विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात कदम का पालन करना चाहिए और बच्चों तथा बूढ़ों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Latest India News