नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कुछ राज्यों पर एकबार फिर आसमानी आफत का संकट मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में धूलभरी आंधी शुरू हो गई है। इन इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही 19 मई को भी यूपी के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के इलाकों में भी तूफान का असर दिख सकता है। तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मई के महीने में आंधी-तूफान से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में आधे हिंदुस्तान पर एक बार फिर बर्बादी के बवंडर का खतरा मंडरा रहा है।
Latest India News