A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू और कश्मीर: सेना ने मार गिराए तीन आंतकी, श्रीनगर में आज स्कूल और कॉलिज रहेंगे बंद

जम्मू और कश्मीर: सेना ने मार गिराए तीन आंतकी, श्रीनगर में आज स्कूल और कॉलिज रहेंगे बंद

इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

अनंतनाग: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि जिन तीन आतंकियों को मारा गिराया गया है उनमें से एक की पहचान श्रीनगर के फाजली के तौर पर हुई है तो दूसरा कोकरनाग का सैयद ओवैसी बताया जा रहा है। वहीं तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है।

आतंकियों पास से एके-47, पिस्टल, हैंड ग्रेनेड और दूसरे कई तरह के हथियार प्राप्त हुए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी हालही में सौरा में पुलिस गार्ड पोस्ट पर हुए हमले में शामिल था जिसमें पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई थी।  मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी के श्रीनगर का होने के कारण प्रशासन ने एहतियातन आज स्कूलों औप कॉलिजों को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही पूराने श्रीनगर में हाई स्पीड इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया।

 

 

 

 

 

Latest India News