A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कुलगाम: सुरक्षाबलों पर पथराव, बचाव में की गई फायरिंग में तीन की मौत

कुलगाम: सुरक्षाबलों पर पथराव, बचाव में की गई फायरिंग में तीन की मौत

8 जुलाई को हिज्बुल कमांडर रहे बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी है।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के हाथों तीन नागरिकों की मौत हो गई। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हवूरा क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की जा रही थी जिसमें बचाव के लिए सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग की जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हवूरा क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की जाने लगी, जिसकी वजह से बवाल बढ़ गया।

दरअसल 8 जुलाई को हिज्बुल कमांडर रहे बुरहान वानी की मौत को दो साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान अलगाववादियों द्वारा घाटी में बंद का आह्वान किया गया है। वानी को 8 जुलाई 2016 को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। अलगाववादियों के आह्वान के बाद घाटी में जगह जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आसिया अंद्राबी और दूसरे कई अलगाववादी पहले ही हिरासत में हैं। वहीं सुरक्षा बल भी सख्ती से आतंकियों के सफाए करने के अभियान के जारी रखे हुए हैं।

Latest India News