A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद लाल चौक पर तिरंगा लेकर पहुंचे 'BJP' कार्यकर्ता

महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद लाल चौक पर तिरंगा लेकर पहुंचे 'BJP' कार्यकर्ता

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले तीन लोगों को सोमवार को तब हिरासत में लिया गया जब वे यहां शहर के ऐतिहासिक घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे थे।

महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद लाल चौक पर तिरंगा लेकर पहुंचे 'BJP' कार्यकर्ता- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद लाल चौक पर तिरंगा लेकर पहुंचे 'BJP' कार्यकर्ता

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले तीन लोगों को सोमवार को तब हिरासत में लिया गया जब वे यहां शहर के ऐतिहासिक घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार सुबह यहां के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र लालचौक के घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। 

उन्होंने कहा कि तीनों ने खुद के उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा किया और ‘भारत माता की जय’ और पार्टी के पक्ष में नारे लगाते हुए घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। वहां से ले जाते समय उनमें से एक ने कहा कि वह कश्मीर के हर हिस्से में तिरंगा फहराएंगे। 

उसने कहा, “यह महबूबा मुफ्ती को बता देना कि मैं कश्मीर के हर हिस्से में तिरंगा फहराउंगा।” गौरतलब है कि पीडीपी प्रमुख ने हाल ही में कहा था कि वह तब तक तिरंगा नहीं उठाएंगी जब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा फिर से बहाल नहीं हो जाता। केंद्र द्वारा पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने से पहले तक राज्य का अलग संविधान और झंडा होता था।

Latest India News