A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 आतंकवादी ढेर

उन्होंने बताया कि यहां से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सतूरा वन क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां एक तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद सेना-पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्‍त अभियान शुरू किया जिसके बाद आतंकवादियों

Tral Encounter- India TV Hindi Tral Encounter

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए।  रक्षा सूत्रों ने बताया कि त्राल के घने जंगलों वाले इलाके सतूरा में आतंकवाद रोधी अभियान अब भी जारी है। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से दो स्थानीय थे, जो जाकिर मूसा समूह से जुड़े थे। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। ये भी पढ़ेंभारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

उन्होंने बताया कि यहां से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सतूरा वन क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां एक तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद सेना-पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्‍त अभियान शुरू किया जिसके बाद आतंकवादियों के गोलीबारी करने के कारण मुठभेड़ शुरू हो गई।

बता दें कि पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों पर अनंतनाग में हुए हमले के बाद सेना ने चौतरफा सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। इस हमले में छह महिलाओं समेत सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हुए थे। बडगाम में मंगलवार शाम को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहां तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। धीरे-धीरे यह खोज अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया, क्योंकि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News