A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय वायु सेना के तीन कर्मी क्वारेंटीन में भेजे गए, इनमें से एक ने किया था निजामुद्दीन का दौरा

भारतीय वायु सेना के तीन कर्मी क्वारेंटीन में भेजे गए, इनमें से एक ने किया था निजामुद्दीन का दौरा

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन जवानों को वर्तमान में एहतियातन क्वारेंटीन में भेजा गया हैं।

<p>CoronaVirus</p>- India TV Hindi Image Source : AP CoronaVirus

नयी दिल्ली। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन जवानों को वर्तमान में एहतियातन क्वारेंटीन में भेजा गया हैं। बताया जा रहा है कि उनमें से एक ने उस समय निजामुद्दीन क्षेत्र का दौरा किया था, जब पिछले महीने तबलीगी जमात का कार्यक्रम वहां चल रहा था। बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने तबलीगी जमात का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस जमात में शामिल 3000 से ज्यादा लोग संदेह के घेरे में हैं, देश भर में इस जमात में शामिल कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वायु सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि मार्च के मध्य में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया था, जिनमें बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह जवान उसी समय के आसपास निजामुद्दीन इलाके में गया था, जब वहां जमात का कार्यक्रम चल रहा था। 

भारतीय वायु सेना इसकी जांच कर रही है कि वह जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह वायु सेना के दो अन्य कर्मियों के संपर्क में आया है। उनमें से किसी को अभी लक्षण नहीं हैं। तीनों अभी क्वारेंटीन में हैं।’’ 

 

Latest India News