A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब काउंटरों से रेल टिकट बुक कराने वालों को भी मिलेगी वैकल्पिक ट्रेन चुनने की सुविधा

अब काउंटरों से रेल टिकट बुक कराने वालों को भी मिलेगी वैकल्पिक ट्रेन चुनने की सुविधा

‘विकल्प’ सुविधा अभी सिर्फ ऐसे यात्रियों को उपलब्ध है जो इंटरनेट के जरिए टिकट बुक कराते हैं...

<p>railway ticket counter</p>- India TV Hindi railway ticket counter

नई दिल्ली: रेलवे ने अपने आरक्षण फॉर्म में कुछ संशोधन किए हैं जिससे काउंटरों से टिकट बुक कराने वाले यात्री भी ट्रेनों की ‘विकल्प’ योजना का फायदा उठा सकेंगे। ‘विकल्प’ सुविधा अभी सिर्फ ऐसे यात्रियों को उपलब्ध है जो इंटरनेट के जरिए टिकट बुक कराते हैं।

प्रतिक्षा सूची में शामिल यात्रियों को कंफर्म टिकट मुहैया कराने और उपलब्ध स्थान का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 2015 में ‘ऑल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम-विकल्प’ की शुरुआत की गई थी। यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, किसी ट्रेन की प्रतिक्षा सूची में शामिल यात्री वैकल्पिक ट्रेनों में कंफर्म टिकट चुन सकते हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यदि यात्रियों द्वारा ‘विकल्प’ की सुविधा का लाभ लिया जाता है तो उन्हें 12 घंटे, 24 घंटे, 48 घंटे के भीतर प्रस्थान करने वाली वैकल्पिक ट्रेनों की अपनी पसंद बतानी होगी। यात्रियों को अपने आरक्षण फॉर्म में अपना आधार नंबर बताने का विकल्प भी दिया गया है।’’

Latest India News