नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर में कपड़े का कारोबार करने वाले 22 साल के एक युवक का नाम ही उनके लिये मुसीबत की वजह बन गया है। इनका नाम है राहुल गांधी। राहुल का कहना है कि नाम की वजह से ही उन्हें सिम तक नहीं मिलता। पिछले दो तीन साल से वो नाम की ये मुसीबत ज़्यादा झेल रहे हैं।
परेशान राहुल ने अपने नाम में लगे गांधी सरनेम को हटाने का फैसला कर लिया है। राहुल ने ये भी बताया कि कुछ वक्त पहले लोग उन्हें पप्पू भी कहने लगे थे। राहुल के मुताबिक, उनके पिता बीएसएफ में वॉशरमैन के पद पर तैनात थे।
राहुल ने बताया कि साथी कर्मचारी उनके पिता को कभी गांधी कहकर बुलाया करते थे। उन्हें ये नाम इतना अच्छा लगा कि स्कूल में एडमिशन के दौरान उनका सरनेम ही गांधी लिखवा दिया लेकिन अब हालत ऐसी है कि वो अपना गांधी सरनेम बदलकर पहले की तरह मालवीय कर लेने की तैयारी कर रहे हैं।
Latest India News