नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलवर हत्याकांड मामले में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'क्रूर न्यू इंडिया' में मानवता, नफरत में बदल चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिसमें अलवर पुलिस ने मरने वाले व्यक्ति को 3 घंटे तक अस्पताल इसलिए नहीं पहुंचाया क्योंकि उन्हें चाय पीनी थी।
राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के अलवर में 28 वर्षीय युवक की कथित तौर पर गाय तस्करी के आरोप में एक समुह ने पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को रकबर खान को मात्र 6 किमी दूर स्थित अस्पताल पहुंचाने में 3 घंटे लग गए। राहुल गांधी ने पुलिसकर्मियों के चाय पीने पर सवाल उठाया।
राहुल ने कहा कि यही मोदी का ''क्रूर न्यू इंडिया'' है जहां मानवता, नफरत में बदल चुकी है और लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। पिछले सप्ताह हरियाणा में रहने वाले रकबर खान अपने दोस्त असलम के साथ अलवर से जंगल के रास्ते दो गाय अपने गांव ले जा रहे थे, जहां लालावंडी इलाके के पास पांच लोगों ने उनपर हमला कर दिया था। इस मामले में अबतक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Latest India News