A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इन 4 महिलाओं ने लीग से हटकर किया काम, जन्मदिन है आज

इन 4 महिलाओं ने लीग से हटकर किया काम, जन्मदिन है आज

नई दिल्ली: भारत के इतिहास में साहस और हिम्मत की बात होगी तो चार महिलाओं का नाम जरूर लिया जाएगा। इन चारों के नाम हैं आयरन लेडी इंदिरा गांधी, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, मिस यूनीवर्स

जीनत अमान-

(जन्म- 19 नवंबर 1951, मुंबई में)

बतौर जर्नलिस्ट अपना करियर शुरु करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा का भी आज जन्मदिन है। मिस एशिया पैसिफिक रह चुकी जीनत ने बॉलीवुड में बोल्डनेस का एक ऐसा ट्रेंड सेट कर दिया जिसकी बदौलत आज कई फिल्मों को हिट कराने की कोशिश की जाती है। साल 1978 में शो मैन राजकपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में निभाया गया उनका किरदार आज भी अमर है। जीनत ने इस फिल्म में जमकर अंग प्रदर्शन किया था जिसकी समाज में काफी तीखी आलोचना हुई। यह फिल्म बेशक बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन इस फिल्म ने जीनत को एक बड़ी हीरोइन का तमगा जरूर दे दिया।

अगली स्लाइड में पढ़ें सुष्मिता सेन के बारे में

Latest India News