नई दिल्ली: तिहाड़ जेल अधिकारियों ने आज दिल्ली की एक अदालत को बताया कि जेल में कोई काल कोठरी नहीं है। उन्होंने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी यासीन भटकल के उस दावे का विरोध किया कि उसे एक काल कोठरी में रखा जा रहा है। अधिकारियों ने अदालत को बताया कि भटकल को निगरानी में रखा जा रहा है क्योंकि उसके खिलाफ कई मामले लम्बित हैं।
जेल अधिकारियों का यह जवाब भटकल के उस अनुरोध पर आया है कि उसे एकांतवास वाली काल कोठरी में नहीं रखने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देश दिए जाए। इस अनुरोध पर अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।
ये भी पढ़ें
भटकल को 2013 के हैदराबाद विस्फोट मामले में हाल में मृत्यु दण्ड सुनाया गया था। भटकल ने अदालत में एक अर्जी देकर कहा था कि उच्चतम न्यायालय द्वारा बनाये गये नियम के तहत उसे एकांतवास में अलग काल कोठरी में रखना संविधान का उल्लंघन है।
भटकल के वकील एम एस खान ने अर्जी में दावा किया कि उसे एकांत में रखना अदालत की अवमानना है।
Latest India News