A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दुनिया से अलग राजस्थान का ट्रेंड, प्रदेश में Coronavirus से युवा सबसे ज्यादा संक्रमित

दुनिया से अलग राजस्थान का ट्रेंड, प्रदेश में Coronavirus से युवा सबसे ज्यादा संक्रमित

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामलों का एक अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यहां युवाओं के संक्रमित होने का प्रतिशत उम्रदराज लोगों से अधिक है।

<p>Coronavirus</p>- India TV Hindi Coronavirus

जयपुर: राजस्थान में कोरोनावायरस के मामलों का एक अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यहां युवाओं के संक्रमित होने का प्रतिशत उम्रदराज लोगों से अधिक है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने कहा, "शनिवार तक राजस्थान में आए 1,351 पॉजिटव मामलों में से 62 प्रतिशत लोग 40 साल तक उम्र के हैं, जबकि 60 साल से अधिक उम्र के संक्रमित लोग मात्र 10.88 प्रतिशत हैं।"

उन्होंने कहा कि राज्य के कुल 1,351 कोरोना मामलों में 826 मरीजों की उम्र 40 साल तक है, जो 62 प्रतिशत बैठता है। एक साल तक की उम्र के चार बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। कुल 1351 मामलों में 70 साल उम्र की मात्र सात महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जो कुल मरीजों का मात्र 2.73 प्रतिशत है।

सिंह ने कहा कि राजस्थान में 10 साल तक की उम्र के कोविड-19 मरीजों का प्रतिशत 5.93 है। जबकि 10-20 साल उम्र के संक्रमितों का प्रतिशत 15.75, वहीं 20-30 साल उम्र वर्ग के संक्रमितों का प्रतिशत 22.22, तथा 30-40 साल के मरीजों का प्रतिशत 13.59, जबकि 50-60 साल के मरीजों का औसत 11.33 प्रतिशत, 60-70 साल के मरीजों का औसत 8.09 प्रतिशत, 70-80 साल के मरीजों की संख्या 2.48 प्रतिशत और 80 साल से अधिक उम्र के मरीजों का प्रतिशत मात्र 1.08 प्रतिशत है।

Latest India News

Related Video