A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CAA को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा की राहुल गांधी ने की निंदा, बोले- शांति और संयम रखे

CAA को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा की राहुल गांधी ने की निंदा, बोले- शांति और संयम रखे

त्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और चांदबाग में संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई

<p>Rahul Gandhi</p>- India TV Hindi Rahul Gandhi

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और चांदबाग में संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक दूसरे पर पथराव भी किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। मैं दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे संयम, करुणा और समझ दिखाएं।''

वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है। भल्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है।’’

Latest India News

Related Video