A
Hindi News भारत राष्ट्रीय संसद का शीतकालीन सत्र: राज्यसभा के मार्शल्स की वर्दी बदली

संसद का शीतकालीन सत्र: राज्यसभा के मार्शल्स की वर्दी बदली

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सदस्य सभापति के पीछे खड़े मार्शल्स को देख कर हैरान हो गए। दरअसल मार्शल्स के पुराने भारतीय पोशाक के साथ पगड़ी वाली वर्दी में बदल दी गई है।

<p>The uniform of the marshals of the Rajya Sabha has been...- India TV Hindi The uniform of the marshals of the Rajya Sabha has been changed

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सदस्य सभापति के पीछे खड़े मार्शल्स को देख कर हैरान हो गए। दरअसल मार्शल्स के पुराने भारतीय पोशाक के साथ पगड़ी वाली वर्दी में बदल दी गई है। बदलाव के बाद उनकी वर्दी सैन्य और सिविल वर्दी जैसी लग रही है। उनकी नई वर्दी का रंग ऑलिव ग्रीन है।

राज्यसभा का यह 250वां सत्र है। इस सदन में 245 सदस्य हैं, वहीं इसका गठन 1952 में किया गया था। 26 नवंबर को संविधान को 70 साल पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर संयुक्त सत्र बुलाया गया है।

 

Latest India News