कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कृषि कल्याण योजना के तहत दिया जाने वाला चावल खराब क्वालिटी का है
जबकि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जो चावल दिया जाता है वह किसानों से खरीदा जाता है जो कि अच्छी क्वालिटी का है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने अगले साल जून महीने तक गरीबों को मुफ्त चावल देने की घोषणा भी कर दी है। भारत में चाइनीज एप बैन को लेकर सीएम ममता ने कहा कि सिर्फ कुछ चाइनीज ऐप हटाने से काम नहीं चलेगा चीन को वाजिब जवाब देना होगा।
बता दें कि इससे एक दिन पहले बंगाल सरकार की ओर से रेल मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा गया कि जिन पांच राज्यों में कोरोना के मरीज ज्यादा है वहां से ट्रेनें बंगाल में ना भेजी जाएं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा हैकि डोमेस्टिक फ्लाइट भी सप्ताह में एक बार आए क्योंकि सिविल एविएशन की ओर से कोई मॉनिटरिंग नहीं हो रही है।
Latest India News