A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मार्गदर्शन से मुझे बहुत मदद मिलेगी : PM मोदी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मार्गदर्शन से मुझे बहुत मदद मिलेगी : PM मोदी

निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अत्यंत ज्ञानी और असाधारण व्यक्ति करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि प्रणब दा से मिला मार्गदर्शन उनकी बहुत ही मदद करेगा।

narendra modi and Pranab Mukharjee- India TV Hindi Image Source : PTI narendra modi and Pranab Mukharjee

नयी दिल्ली: निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अत्यंत ज्ञानी और असाधारण व्यक्ति करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि प्रणब दा से मिला मार्गदर्शन उनकी बहुत ही मदद करेगा। मुखर्जी के चुनिंदा भाषणों के चौथे संस्करण को जारी करने के बाद मोदी ने कहा, 'जब कभी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आधिकारिक मामलों पर चर्चा की, उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया और रचनात्मक सुझाव दिये।'
 
उन्होंने मुखर्जी को अत्यंत ज्ञानी और असाधारण व्यक्ति करार दिया और कहा कि उनके तहत राष्ट्रपति भवन लोक भवन बन गया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुझे जो मार्गदर्शन मिला उससे मुझे बहुत मदद मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके साथ जिसने भी काम किया होगा यही अनुभव किया होगा। प्रणब मुखर्जी के पांच साल का कार्यकाल कल पूरा होगा। निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल पदभार संभालेंगे।  

Latest India News