लखनऊ: योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। योगी सरकार ने 86 लाख किसानों का 1 लाख तक कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। साथ ही यूपी में यांत्रिक बूचड़खाने भी बंद होंगे। बता दें कि यह बैठक लखनऊ के लोकभवन में जारी है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम मौजूद हैं। योगी सरकार के मंत्री और अफसर भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
बता दें कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश मिलने के बाद सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों ने गत 19 मार्च को शपथ ली थी। मौजूदा सरकार की मंत्रिमण्डल की पहली बैठक आज यानी 16वें दिन हो रही है। इस विलम्ब का एक कारण किसानों की कर्जमाफी का चुनावी वादा भी माना जा रहा था।
अपडेट्स-
- किसानों की कर्ज माफी पर हो सकता है बड़ा ऐलान
- किसानों का 1 लाख तक कर्ज माफ करने का प्रस्ताव
- 86 लाख किसानों का 1 लाख तक फसली कर्ज माफ
- यूपी में यांत्रिक बूचड़खाने बंद होंगे
माना जा रहा था कि इस बैठक में किसानों की कर्जमाफी समेत कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों की कर्जमाफी के साथ-साथ अवैध बूचड़खानों के विनियमन, मांस कारोबारियों के लाइसेंस से जुड़े मुद्दों, बुंदेलखण्ड को और मदद देने के उपायों, पूर्वांचल की समस्याओं को लेकर अहम निर्णय लिये जा सकते हैं।
Latest India News