नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर आम आदमी तो क्या अब जज भी सुरक्षित नहीं रहे। दिल्ली के ओखला से मामला सामने आया है जहां पर ठक-ठक गैंग ने जज की कार से ही सामान का बैग चुरा लिया। वारदात 24 सितंबर की है जब साकेत कोर्ट की महिला अतीरिक्त सेशन जज किसी काम से ओखला गईं थीं, ठक-ठक गैंग के सदस्यों ने महिला जज की कार से बैग गायब कर दिया और साथ में पैसे भी चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अब की जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठक-ठक गैंग के सदस्य लगभग 2 किलोमीटर से कार का पीछा कर रहे थे और अखला क्षेत्र में उन्होंने कार के पंचर होने और शीशा टूटने का इशारा किया। जब कार रुकी तो बदमाशों ने बैग के साथ उसमें रखे रुपए चुरा लिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत छानबीन शुरू कर दी और संदेह वाली जगहों पर तलाशी अभियान चलाया, तलाशी अभियान में पुलिस को बैग लावारिस हालत में मिल गया लेकिन उसमें से कुछ पैसे गायब मिले। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
दिल्ली की सड़कों पर आयदिन ठक-ठक गैंग के अपराधों की खबरें आती रहती हैं, इनके अलावा दिल्ली की सड़कों पर राहगिरों से फोन स्नैचिंग और लूट-पाट के मामले भी लगातार आ रहे हैं।
Latest India News