A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मोदी सरकार ने आरक्षण पर न्यायालय के फैसले पर संसद को गुमराह किया: कांग्रेस

मोदी सरकार ने आरक्षण पर न्यायालय के फैसले पर संसद को गुमराह किया: कांग्रेस

कांग्रेस ने नियुक्ति एवं पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के एक फैसले पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत के वक्तव्य को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार ने इस विषय पर संसद को गुमराह किया है।

Thaawarchand Gehlot misled Lok Sabha on issue of reservation, will move privilege motion against him- India TV Hindi Thaawarchand Gehlot misled Lok Sabha on issue of reservation, will move privilege motion against him: Congress

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने नियुक्ति एवं पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के एक फैसले पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत के वक्तव्य को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार ने इस विषय पर संसद को गुमराह किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि संसद को गुमराह करने को लेकर कांग्रेस गहलोत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संसद परिसर में कहा, ‘‘मोदी सरकार का एससी-एसटी के आरक्षण को लेकर पूर्वाग्रह और षड्यंत्र सामने आ गया है। मोदी सरकार और मंत्री ने यह नहीं बताया कि उत्तराखंड की पूर्व की कांग्रेस सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कभी भी अपील या विशेष अनुमति याचिका दायर नहीं की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपील उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने की, दलील उसने पेश की। आरक्षण खत्म करने का निर्णय भाजपा सरकार के समय आया। इसके बावजूद देश से माफी मांगने की बजाय कांग्रेस पर आरोप लगाए जा रहे हैं।’’ 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘एक बार फिर भाजपा, मोदी सरकार, उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने मिलकर देश के संविधान तथा एससी/एसटी/ओबीसी के आरक्षण के मौलिक अधिकार पर शरारतपूर्ण, षडयंत्रकारी व घिनौना हमला बोला है। इसका सबूत उत्तराखंड भाजपा सरकार की उच्चतम न्यायालय में दी गई दलील है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की इस संविधान तथा एससी/एसटी विरोधी दलील को उच्चतम न्यायालय ने भी दुर्भाग्यवश स्वीकार कर लिया तथा अपने निर्णय में यह कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण देना या न देना सरकार की मर्जी पर निर्भर है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय के पैरा 12 में यह स्पष्ट है।’’ 

वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘‘अब यह साफ है कि भाजपा आरक्षण के संविधान निहित अधिकार को ही पूरी तरह खत्म कर देना चाहती है। मोदी सरकार आरक्षण व्यवस्था तोड़ने पर संसद को गुमराह कर रही है।’’ दरअसल, उच्चतम न्यायालय के फैसले पर सरकार से स्पष्टीकरण देने की विपक्षी दलों की मांग पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने उच्च सदन में कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने सात फरवरी को प्रोन्नति में आरक्षण के बारे में निर्णय दिया है। यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसको ध्यान में रखते हुये सरकार इस पर उच्चस्तरीय विचार विमर्श कर रही है।’’ उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने सात फरवरी को दिये अपने एक फैसले में कहा कि पदोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है।

Latest India News