नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद आतंकी बुरी तरह से बौखला गए हैं। आतंकियों ने एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की नापाक कोशिश की है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पुलवामा में एग्जाम सेंटर के बाहर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। बता दें कि घाटी में हालात तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं और ये बात आतंकी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। ऐसे में अब आतंकी आम लोगों को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे।
कल आतंकियों ने सोपोर में बस स्टैंड के पास ग्रेनेड फेंका था जिसमें 20 लोग घायल हो गए थे। बता दें कि आज ही यूरोपियन यूनियन के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचा है।
Latest India News