श्रीनगर। कोरोना संकट के बीच जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के सफाए की कार्रवाई जारी रखे हुए हैं। बुधवार को सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार रात भर चलाये गए अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। सेना को अंदेशा है कि इस गोलाबारी के बीच पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करवाना चाहती है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ यह मुठभेड़ मंगलवार से जारी है। पहला आतंकवादी मंगलवार को उस समय मारा गया जब जिले के जैनापुरा क्षेत्र के मेल्होरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। दूसरा बुधवार सुबह मारा गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने तलाशी अभियान दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। तलाश जारी है और अभियान अब भी चल रहा है।
Latest India News