नई दिल्ली। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान लगातार भारत को हमले की धमकी दे रहा है, अब जैश के नाम धमाके करने की धमकी की गई है। दरअसल रोहतक रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट को जैश के नाम से देश के 10 बड़े रेलवे स्टेशन और मंदिरों को उड़ाने की धमकी भरा खत मिला है।
इस खत में रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशनों और राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी और हरियाणा के मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है।
जैश के नाम से भेजे गए इस खत में दशहरे पर बम विस्फोट कर खून बहाने की धमकी दी गई है। ये पत्र हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट को मसूद अहमद नाम के एक अनजान शख्स ने भेजा है। मसूद अहमद ने खुद को जैश का जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर बताया है। पत्र में लिखा है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे, इस बार हम भारत सरकार को उड़ा देंगे। पुलिस इस पत्र की जांच में जुट गई है।
Latest India News