पुलवामा के CRPF कैंप पर बड़ा आतंकी हमला, 2 आतंकी मारे गए, 4 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपुरा में सीआरपीएफ़ के कंमाडों ट्रेनिंग कैम्प पर फिदायीन हमला हुआ है। आतंकवादियों की संख्या 2 से 3 बताई गई है...
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपुरा में सीआरपीएफ़ के कंमाडों ट्रेनिंग कैम्प पर फिदायीन हमला हुआ है। आतंकवादियों की संख्या 2 से 3 बताई गई है। कैम्प में देर रात आतंकवादियों ने हमला बोला। आतंकवादी ग्रैनेड फेंकते हुये कैम्प में घुसे। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ़ के 2-3 जवान घायल हो गये। हमला लीथपुरा इलाके के ट्रेनिंग कैम्प पर हुआ। इस मुठभेड़ 2 आतंकी मारे गए हैं जबकि 4 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों में सैफुद्दीन सोज नाम के जवान भी शामिल हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को घेर लिया है। एनकाउंटर अभी जारी है। लीथपुरा में सीआरपीएफ 185 बटालियन तैनात है। ये इलाका जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में आता है। सीआरपीएफ के आईजी मौके पर पहुंच चुके हैं। चारों तरफ से आतंकियों की घेराबंदी हो चुकी है।
- दो आतंकियों को मार गिराया गया। CRPF के भी 4जवान शहीद
- पिछले हिस्से की घेराबंदी काटकर अंदर धुसे आतंकी
- आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली- DC भट्नागर
- बिल्डिंग से आंतकी रुक-रुकके कर रहे है फायरिंग।
- पुलवामा के इंटरनेट और मोबाइल सेवा की गई बंद।
https://twitter.com/ANI/status/947286974355841024
इस समय हुआ हमला
सीआरपीएफ के मुताबिक आतंकी रात को 2 बजकर 10 मिनट पर घुसे। दो से तीन आतंकी जम्मू कश्मीर पुलिस के कमांडो ट्रेनिंग एरिया की तरफ से आए। आतंकियों ने गेट पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गये। इस बीच जवानों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और आतंकियों को घेर लिया।
कहा है लीथपुरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर
लीथपुरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर साउथ कश्मीर के पुलवामा ज़िले में मौजूद है। पुलवामा का यह प्रमुख कमांडो ट्रेनिंग कैम्प है। यहां पर जवानों को खासतौर से फिदायीन हमलों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है, बाद में उन्हें एंटी फिदायीन निरोधी दस्ते में शामिल कर लिया जाता है। कैम्प में जवानों को फिदायीन हमलों से निपटने की कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें बिल्डिंग में पनाह लेने या किसी कैम्प के अंदर घुसपैठ से जुड़े हमले से की ट्रेनिंग शामिल है। कैम्प में पचास-पचास जवानों के बैच में ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन इस बार आतंकवादियों ने इसी एंटी फिदायीन कमांडो वाले कैम्प को निशाना बनाया है।