जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सोमवार को आतंकी हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद हो गया। हमले में निगम पार्षद रियाज अहमद की भी मौत हो गई है जबकि निगम पार्षद शम्सुद्दीन पीर घायल हो गए हैं। ये हमला उस वक्त हुआ जब पार्षदों की बैठक चल रही थी। सुरक्षाबलं ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि, सोपोर में हुए आतंकी हमले में एक पार्षद और एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई है। एक अन्य पार्षद घायल हो गया है।
जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय के बाहर हुए आतंकवादी हमले में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर में नगर पालिका कार्यालय बाहर बीडीसी सदस्य रियाज अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफात अहमद पर गोली चलाई। उन्होंने कहा कि हमले में रियाज और शफात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक, सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हो गए है। फरीदा खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हमले के बाद इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। इस हमले में कितने आतंकी शामिल थे, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं आतंकियों के इलाके में ही छिपे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
Latest India News