A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शोपियां में आतंकवादियों ने की 4 पुलिसकर्मियों की हत्या, हथियार छीने

शोपियां में आतंकवादियों ने की 4 पुलिसकर्मियों की हत्या, हथियार छीने

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों एक निगरानी चौकी के चार पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

<p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p>- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने एक अल्पसंख्यक इलाके के बाहर एक निगरानी चौकी के चार पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। चारों पुलिसकर्मियों पर हमला आज (11 दिसंबर) दोपहर में उस समय हुआ जब वे छह कश्मीरी पंडित परिवारों के घरों की सुरक्षा के लिए इलाके के बाहर बनाए गए एक अस्थायी कक्ष में बैठे हुए थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों की अगुवाई एक पूर्व एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) आदिल बशीर कर रहा था। बशीर अक्टूबर में भाग गया था और पीडीपी के एक विधायक से आठ हथियार छीन लिए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को सेना के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान अनीस अहमद, हमीदुल्ला, मेहराज उद दीन और अब्दुल मजीद के रूप में की गई है। जिस समय ये घटना हुई उस समय वहां केवल एक परिवार मौजूद था। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद आतंकवादी पुलिसकर्मियों की तीन सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) हथियार भी अपने साथ ले गए। 

अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं जिससे स्पष्ट होता है कि इस बर्बर कृत्य के पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया है। अपने संदेश में मलिक ने मृतकों के लिए प्रार्थना की है और शोकसंतप्त परिवारों से अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

Latest India News