श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गये आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद डार के तौर पर की गई है, जो हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एनकाउंटर के दौरान 2-3 आतंकी फरार होने में कामयाब हुए। फरार हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है।
सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद उन्होंने अपनी कार्रवाई शुरू की। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के पास पहुंचे, मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ लगभग 7 घंटे तक चली। घटना के बाद पुलवामा जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को सोपोर के बाहरी इलाके वारपोरा में आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी जावेद अहमद शहीद हो गए। घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में जारी पंचायत चुनावों को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्ता बेहद कड़ी कर दी गई है। आपको बता दें कि आतंकियों ने इन चुनावों में हिस्सा लेने को लेकर धमकी जारी की है।
इससे पहले सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर और पूर्व पीएचडी स्कॉलर मन्नान बशीर वानी को मार गिराया था। मारा गया आतंकी मन्नान बशीर वानी जनवरी में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पीएचडी छात्र था।
वीडियो: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
Latest India News