श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के चावलगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जब बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान एक आतकंवादी मारा गया और फिलहाल उसकी पहचान की जा रही है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में CRPF के बंकर को निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा हथगोले से किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी सहित 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर आतंकवादियों ने श्रीनगर जिले के आली मस्जिद ईदगाह के पास CRPF की 161वीं बटालियन के बंकर को निशाना बनाकर हथगोला फेंका था।
पुलिस ने बुधवार को बताया था कि हथगोला फटने से श्रीनगर के हवाल निवासी ऐजाज अहमद भट और शहर के ही नरवारा इलाके के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल सजाद अहमद घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल इस समय छुट्टी पर हैं। उन्होंने बताया कि घायल भट को इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Latest India News