नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक के डर से जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे आतंकी कैंपों में हड़कंप मचा हुआ है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकी कैंपों से आतंकियों को हटाकर नजदीकी सेना के कैंपों में शिफ्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के डर से आतंकियों के लॉन्च पैड खाली कराए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीमा पार लिपा, बाराकोट, चाकोठी, शरडी और जुरा इलाके के आतंकी लॉन्च पैडों को खाली कराया गया है, इन लॉन्च पैडों पर करीब 55-60 आतंकी भारत में घुसने का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब सर्जिकल स्ट्राइक की संभावना को देखते हुए आतंकियों के वहां से हटा लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक यह आतंकी कैंप सीमा पार 500 मीटर से 3 किलोमीटर तक की दूरी पर हैं, कुल 27 लॉन्च पैड ऐसे हैं जहां पर आतंकियों की मूवमेंट देखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों में पाकिस्तानी मूल के आतंकी होने के आसार हैं। पिछली बार भारतीय सेना ने लिपा, भिम्बेर, तता पानी और केल सेक्टर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
Latest India News