दुनिया आतंकी सरगना सैयद सलाहुद्दीन, मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद को तो जानती है लेकिन इंडिया टीवी आज आपको इसके टॉप कमाडरों के बारें में जानकारी देगा। हिजुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-तैयबा जैसे खूंखार आतंकी संगठन लंबे समय से पाकिस्तान में पनप रहे हैं, जो आतंकवाद को बढ़ावा देने उसे पालने-पोसने के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है जहां कई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन काम करते है। इंडिया टीवी आपको आतंकवाद की इस दुनिया चलाने वाले खूंखार आतंकवादियों बारें में बताएगा।
हाफिज सईद के नेतृत्व वाली JuD को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन माना जाता है, जो मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए भी जिम्मेदार है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। इसे जून 2014 में अमेरिका द्वारा विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित किया जा चुका है। पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए उपयोग नही होने देने की बात तो कई बार कह चुका है लेकिन पुलवामा और मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार और वहां भी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-तैयबा के सरगना असूद अजहर और हाफिज सईद वहां आजाद घुमते है। आज हम आपको हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडरों की लिस्ट के बारें में आपको बताएंगे।
हिजबुल मुजाहिदीन-
- कमांडर: सैयद सलाहुद्दीन
- डिप्टी सुप्रीम कमांडर: जीएच नबी खान/आमेर खान, जावेद कसूरी
- सचिव: कासिफ मौलवी
- प्रवक्ता: मोहम्मद आमीन
- शूरा: खान मुस्लिम, लियाकत अली, तायार आजाद, इम्तियाज आलम, इदरीश डोडा
- लॉन्च कमांडर: शबीर इलाही/खालिद, ताहिर ऐजाज/ऐजाज, फैयाज आह डार/शाहिद-उल-इस्लाम
- डिप्टी लॉन्च कमांडर: शदीदुल इस्लाम/फैयाज अह रथर
- लॉन्च पैड कमांडर, झेलम वैली: एजाज शब
- लॉन्च पैड कमांडर नीलम घाटी: इम्तियाज साहब
- दक्षिण कश्मीर डिवीजनल कमांडर: रियाज नाइकू
- I/C रिफ्यूजी मीटिंग सेल: अली बहादुर
- वित्त प्रमुख: मोहम्मद आज़म
- उप वित्त प्रमुख: ज़फर हुसैन खान/खुर्शीद काचरू
- कमांडर, जम्मू क्षेत्र: शमशेर खान
जैश-ए-मोहम्मद
- कमांडर: मौलाना मसूद अजहर
- प्रवक्ता: मोहम्मद हसन
- नाज़िम प्रोपाडा विंग: मौलाना कारी, मसूद अहमद
- प्रभारी वित्त: मौलाना सज्जाद उस्मान
- मुख्य कमांडर, संचालन: मुफ्ती असगर
- नाज़िम आरएमसी: सैफुल्लाह शाकिर
- नाज़िम मिल अफेयर्स: इब्राहिम, राथर
- लॉन्च कमांडर: मौलाना मुफ्ती मोहम्मद असगर/साद बाबा
लश्कर-ए-तैयबा
- संस्थापक: हाफिज सईद
- सुप्रीम कमांडर, कश्मीर: जकीउर रहमान लखवी
- प्रवक्ता: गजनवी
- संचालन प्रमुख, कश्मीर: यूसुफ मुज़म्मिल
- संचालन प्रमुख (शेष भारत और अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख): आज़म चीमा
- प्रभारी, जम्मू: उमर सोफियान
- प्रभारी, कश्मीर: अबू अनस
- मुख्य समन्वयक: हुजैफा, हाजी अब्दुल अजीज अल्वी
- लॉन्च कमांडर: वे पाकिस्तान सेना के प्रशिक्षित एसएसजी जवान हैं। जो पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के आदेश पर आतंकवादियों को प्रशिक्षित करते हैं।
Latest India News