A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नए साल का तोहफा! इस राज्य की सरकार किसानों को देगी 24 घंटे मुफ्त बिजली

नए साल का तोहफा! इस राज्य की सरकार किसानों को देगी 24 घंटे मुफ्त बिजली

इस राज्य की सरकार ने एक ऐसा काम किया है जो देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ...

Representational Image | PTI- India TV Hindi Representational Image | PTI

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने एक ऐसा काम किया है जो देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। राज्य की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए किसानों को नए साल पर बेहद शानदार गिफ्ट दिया। अब राज्य के किसानों को कृषि उद्देश्य के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सरकार ने पूर्व में घोषित योजना के बारे में अखबारों में दिए विज्ञापन में कहा, ‘तेलंगाना देश में पहला राज्य है जिसने बिजली क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल की है जिसका मकसद किसानों के बीच निराशा को समाप्त करना है।’

सरकार ने पिछले महीने कहा था कि 23 लाख कृषि पंप सेट को 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस पहल से इस वर्ष मार्च तक बिजली की मांग बढ़कर 11,000 मेगावाट हो जाएगी। सरकार ने इससे पहले कहा था, ‘इस योजना को अमल में लाने के लिए नए बिजली लाइन, ट्रांसफर्मर तथा सब-स्टेशन स्थापित करने में 12,610 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य की बिजली वितरण कंपनियों ने विद्युत आपूर्ति को लेकर व्यापक व्यवस्था की है।’

राज्य में स्थापित बिजली क्षमता 2 जून 2014 को 6,573 मेगावाट थी जो आज 14,913 मेगावाट हो गई है। निकट भविष्य में कुल क्षमता 28,000 मेगावाट पहुंच जाने का अनुमान है। गौरतलब है कि अभी तक राज्य के किसानों को 9 घंटे बिजली मिलती थी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 2014 के चुनावों के दौरान 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। यकीनन यह सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक बढ़िया तोहफा है।

Latest India News