पटना: राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने बहाना बनाकर गठबंधन तोड़ा। उन्हें एनडीए में जाने का बहाना चाहिए।
तेजस्वी यादव लाइव
- नीतीश जी को एनडीए में जाने का बहाना चाहिए था
- नीतीश कुमार ने बहाना बनाकर गठबंधन तोड़ा
- साजिश रचकर मुझपर एफआईआर दर्ज कराई गई
- क्या नीतीश पनामा घोटाले की जांच करने की मांग करेंगे
- अमिताभ बच्चन, रमन सिंह के बेटे का नाम पनामा में आया है, नीतीश जी जांच की मांग करेंगे
- क्या सीबीआई निष्पक्ष हो कर व्यापम घोटाले की जांच करेगी
- जीरो टॉलरेंस की नीति नीतीश जी की कहां गई
- नीतीश जी के 75 फीसदी मंत्री दागी हैं
- नीतीश जी को जिंदगी भर जनता के सवालों का जवाब देना होगा
- बिहार की जनता हमेशा नीतीश जी को कोसेगी
- नीतीश जी ने वोट की डकैती की है
- बिहार की जनता जवाब मांगेगी, आपको जवाब देना होगा
Latest India News