A
Hindi News भारत राष्ट्रीय होटल-पिकनिक और मौत की मिस्ट्री, रिसॉर्ट के कमरे से परिवार के 4 सदस्यों के शव मिलने से मचा हड़कंप

होटल-पिकनिक और मौत की मिस्ट्री, रिसॉर्ट के कमरे से परिवार के 4 सदस्यों के शव मिलने से मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि परिवार इंदौर के डीबी सिटी का रहने वाला है और पच्चीस सितंबर को ये रिसॉर्ट में रूके थे। अगले दिन जब ये बाहर नहीं निकले तो रिसॉर्ट कर्मचारियों को शक हुआ। जब कमरा खोला गया तो चारों मृत मिले जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू हुई।

होटल-पिकनिक और मौत की मिस्ट्री, रिसॉर्ट के कमरे से परिवार के 4 सदस्यों के शव मिलने से मचा हड़कंप- India TV Hindi होटल-पिकनिक और मौत की मिस्ट्री, रिसॉर्ट के कमरे से परिवार के 4 सदस्यों के शव मिलने से मचा हड़कंप

नई दिल्ली: इंदौर के एक रिजॉर्ट में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस परिवार के आत्महत्या करने का शक जता रही है। पुलिस को इनके कमरे से जहरीला पदार्थ मिला है। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो जुडवां बच्चे हैं। शुरुआती जांच से लग रहा है कि पहले दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ दिया गया फिर पति-पत्नी ने खाया। पुलिस ने चारों शवों को जांच के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि परिवार इंदौर के डीबी सिटी का रहने वाला है और पच्चीस सितंबर को ये रिसॉर्ट में रूके थे। अगले दिन जब ये बाहर नहीं निकले तो रिसॉर्ट कर्मचारियों को शक हुआ। जब कमरा खोला गया तो चारों मृत मिले जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू हुई।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना (45) अपनी पत्नी प्रीति (42) और जुड़वा बच्चों अद्वैत व अनन्या (14) के साथ खुड़ैल थाना क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में पिकनिक मनाने आए थे। वे बुधवार को इसी रिसॉर्ट में उपलब्ध कमरे में रुके थे।

अभिषेक के रिश्तेदारों के अनुसार, वह परिवार के साथ शुक्रवार तक के लिए घूमने-फिरने यहां आए थे। पूर्व में वह दिल्ली में नौकरी करते थे और लगभग चार साल पहले ही इंदौर लौटा थे और किराए के मकान में रहता थे। उनकी बुजुर्ग मां है। अभिषेक और प्रीति के बीच किसी तरह का विवाद नहीं होने की बात कही जा रही हैं।

Latest India News