A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान में शिक्षकों को Covid-19 ड्यूटी छोड़ किसी अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाएगा

राजस्थान में शिक्षकों को Covid-19 ड्यूटी छोड़ किसी अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाएगा

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में जारी राजकीय निर्देशों के अलावा किसी गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी अभी नहीं लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

<p>Govind Singh Dotasara</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Govind Singh Dotasara

जयपुर: राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में जारी राजकीय निर्देशों के अलावा किसी गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी अभी नहीं लगाने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पहल पर यह कदम उठाया गया है।

सरकारी बयान के अनुसार डोटासरा के समक्ष राज्य के कतिपय स्थानों पर शिक्षकों की गैर शैक्षिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने के प्रकरण आए थे। डोटासरा ने इस पर संज्ञान लिया और शिक्षकों की जिलाधिकारियों व जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जारी होने वाले आदेशों, शिक्षकों की कोरोना योद्धा के अलावा अन्य शैक्षिक कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाए जाने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता से किया। गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

इसके अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के संबंध में जारी राजकीय निदेर्शों के अतिरिक्त अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगायी जाए। उन्होंने इन आदेशों की कठोरता से पालना करने के भी निर्देश दिए हैं।

Latest India News