नई दिल्ली। इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी मर्दानगी दिखाने के लिए खुद को पठान बताते हैं जबकि असल में वह पठान है ही नहीं। इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए तारिक फतेह ने कहा ‘‘ये वो पठान है जो पठान है ही नहीं, यह खान लगाए हुए है, यह है असल में जालंधर से, लेकिन मर्दानगी दिखाने के लिए कहते हैं कि हम पठान हैं, किधर के पठान हो भाई तुम?’’
‘आप की अदालत’ में तारिक फतेह ने यह भी कहा कि इमरान खान पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में 1970 में अपने चाचा की मेहरबानी से शामिल हुए थे। इतना ही नहीं, तारिक फतेह ने यह भी बताया कि लोगों में भ्रम है कि पाकिस्तान की आवाम ने इमरान खान को चुना है, उन्होंने कहा कि हर पाकिस्तानी को पता है कि वहां पर असल में हुकूमत को जनरल चलाता है। उन्होंने कहा ‘‘पाकिस्तान की फौज ने ऊपर वाले से ठेका किया हुआ है कि हाथ में लोटा मुंह में पान लेकर रहेंगे पाकिस्तान।’’
तारिक फतेह ने यह भी कहा कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी जाटू टोने में एक्सपर्ट है और इमरान खान उसकी बात मानते हैं। तारिक फतेह ने कहा कि बुशरा बीबी बुर्के में रहती हैं और किसी को यह भी नहीं पता कि बुर्के में बुशरा बीबी हैं या पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का कोई आदमी बैठा है।
इंडिया टीवी के शो ‘ऑप की अदालत’ में इस बार कटघरे में इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए। तारिक फतेह के साथ ‘आप की अदालत’ नया शो इस शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
Latest India News