तिरुवल्लुर: तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में एक किसान का गुस्सा पुलिसकर्मियों पर फूट पड़ा। सोमवार को ये किसान सब्जी बेचने जाना चाहता था आरोप है कि पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोका और कहा कि उसे अनुमति लेनी होगी। किसान का कहना था कि वे अपने माल के साथ 2 घण्टे इंतजार करता रहा उसे अनुमति नहीं मिली, इतने में डेप्यूटी सुपरिंटेंडेंट की गाड़ी वहां आई तब कार्तिक ने अपना सारा गुस्सा पुलिस अधिकारी पर निकाल दिया। उसने सारी सब्जियां, पुलिस की गाड़ी के सामने ही सड़क पर फेंक दी।
जब ये तस्वीरें सार्वजनिक हुई तो जिले के एसपी अरविंदन ने इसका संज्ञान लिया और खुद किसान कार्तिक के घर गए। एसपी ने उसके नुकसान की भरपाई की और साथ ही ये स्वीकार किया कि पुलिस से गलती हुई है। इसके लिए जिम्मेदार पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवायी शुरू की गई है।
Latest India News