चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कोविड-19 से निपटने में मदद के लिये सोमवार को नि: शुल्क मास्क वितरण योजना शुरू की। इस योजना के पहले चरण के तहत 69 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।
सीएम पलानीस्वामी ने योजना के पहले चरण की शुरुआत करते हुए सचिवालय में पांच लोगों को मास्क वितरित किये। ये मास्क राशन की दुकानों के जरिये लाभार्थियों को वितरित किये जाएंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले चरण में 30.07 करोड़ रुपये में खरीदे गए दोबारा इस्तेमाल होने योग्य 4.44 करोड़ मास्क 69.09 लाख परिवारों के बीच वितरित किये जाएंगे।
Latest India News