A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु के गवर्नर ने गाल थपथपाने के लिए महिला पत्रकार से मांगी माफी

तमिलनाडु के गवर्नर ने गाल थपथपाने के लिए महिला पत्रकार से मांगी माफी

महिला पत्रकार को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने स्नेहपूर्वक तथा एक पत्रकार के तौर पर उनके काम की सराहना करते हुए उनके गाल थपथपाए थे...

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज महिला पत्रकार से माफी मांगी

चेन्नई: एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाने के लिए आलोचनाओं के केंद्र में आए तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज माफी मांगी। 78 वर्षीय पुरोहित ने एक संवाददाता सम्मेलन से बाहर आते समय एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाए थे। इस वाकये को लेकर मीडिया जगत तथा द्रमुक सहित विपक्षी दलों ने पुरोहित की खूब आलोचना की।

महिला पत्रकार को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने ‘‘स्नेहपूर्वक’’ तथा एक पत्रकार के तौर पर उनके काम की सराहना करते हुए उनके गाल थपथपाए थे।

उन्होंने कहा ‘‘मैंने इस अहसास के साथ आपके गाल थपथपाए कि आप मेरी पोती की तरह हैं। मैंने ‘‘स्नेहपूर्वक तथा एक पत्रकार के तौर पर आपके काम की सराहना करते हुए ऐसा किया था।’’

पत्रकार द्वारा भेजे गए मेल का संदर्भ देते हुए पुरोहित ने कहा, ‘‘आपके मेल से मैं समझ गया कि आप घटना को लेकर आहत महसूस कर रही हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए ‘‘मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं क्योंकि आपकी भावनाएं आहत हुईं।’’

Latest India News