A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता हुआ कपड़ा, दर्द से तड़पकर तोड़ दिया दम

VIDEO: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता हुआ कपड़ा, दर्द से तड़पकर तोड़ दिया दम

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक रिसोर्ट में घुसे हाथी को वहां से भगाने के लिए उस पर जलता हुआ कपड़ा फेंक दिया गया जिससे वो हाथी बुरी तरह झुलस गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

<p>VIDEO: हाथी पर फेंका जलता...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV VIDEO: हाथी पर फेंका जलता हुआ कपड़ा, दर्द से तड़पकर तोड़ दिया दम

चेन्नई: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले से एक हाथी पर टॉर्चर की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक रिसोर्ट में घुसे हाथी को वहां से भगाने के लिए उस पर जलता हुआ कपड़ा फेंक दिया गया जिससे वो हाथी बुरी तरह झुलस गया और बाद में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत लिया है।

नीलगिरी जिले के मसिनागुड़ी में ये बर्बर घटना हुई है, मसिनागुड़ी एक हिल स्टेशन है जहां बड़ी तादाद में टूरिस्ट घूमने आते हैं इसीलिए यहां कई सारे टूरिस्ट रिसोर्ट बने हैं। ऐसे ही एक रिसोर्ट में जंगल से एक हाथी घुस गया, उसे भगाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने मशाल से उसे डराने की कोशिश की। वो वहां से जाने लगा इसी बीच एक व्यक्ति ने जलता हुआ कपड़ा हाथी की ओर फेंक दिया जिसकी वजह से हाथी आग की लपटों से घिर गया, दर्द से कराहता हुआ वो जंगल की ओर भागने लगा लेकिन उसके शरीर पर आग की लपटें बढ़ती चली गई। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टर्स की मदद से झुलसे हुए हाथी का इलाज करने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

इस घटना के लिए जिम्मेदार 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेजुबानों पर बेहरमी करने वाले लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए 22 जनवरी को वन विभाग ने इस घटना का एक वीडयो जारी किया है ताकि बाकी लोग ऐसी बर्बरता करने से बाज आएं।

Latest India News